How to Apply !


  • Warm welcome to FDSA.

    Appreciate your interest in FDSA membership. FDSA is a registered society at Hyderabad, a non-political, non-government, non-profitable and self-governing body formed by a few like-minded people from the industry who pooled their personal resources, worked selflessly, devoted time for years together to restore the pride of the industry and created a strong platform for newcomers.

    Needless to mention, consistent working and strong representation of FDSA has instrumented the healthy business environment and safe zone for the industry and 6+ Crore people. Credit goes to the core philosophy of the Founders, who personally felt that the Direct Selling is a social responsibility to uplift the deprived; rather merely a business opportunity for making money.

    The aspirants of FDSA membership should note that there is no material gain to a member of the Federation. However, the existing members have experienced that the strong industry attributed by FDSA, has protected their interests; hence contributing intellectually & financially to FDSA, guarding their business.

    Only those aspirants, who believe in this philosophy, should proceed for the membership. Please download the membership form and other membership documents from here.

    Membership Process & Membership Fees

    The duly filled membership application form along with list of documents enclosures should sent to FDSA office at Hyderabad along details of with NEFT or a Cheque of Rs. 25,000 as scrutiny fee.

    As per procedure, the file will be submitted to the scrutiny committee consisting of minimum 3 members of FDSA executive body, who will provide their respective evaluation.

    Thereafter the company representatives will be invited to present the views about the company before the scrutiny committee.

    Once approved, the case will be forwarded to the President for consideration of membership.

    After through Process and found compliance by the FDSA scrutiny, the application will be considered for Fellow Membership or Provisional Membership based on merits.

    As per the criteria of membership fee to be paid;
       An amount of Rs. 2,00,000 as membership fee in case of Fellow Membership.
       An amount ofRs. 1,00,000 as membership fee in case of Provisional Membership, which is available only for the companies running in the first year of the start-up companies. This Provisional arrangement is available for 12 calendar months only. After this tenure, the company needs to apply for Fellow membership.
       Later year onwards, Rs. 1,00,000 is to be paid as annual membership fee for renewal.

  • एफ़डीएसए में आपका हार्दिक स्वागत है ।

    एफ़डीएसए की मेम्बरशिप में आपकी दिलचस्पी सराहनीय है। हैदराबाद में रजिस्टर्ड एफ़डीएसए एक गैर-राजनीतिक, गैर-सरकारी, गैर-लाभकारी तथा स्वयं-शासित संस्था है जिसे उद्योग के कुछ एक-जैसे विचारों वाले व्यक्तियों ने बनाया और अपने निजी संसाधनों को शेयर करके, कई वर्षों तक निःस्वार्थ कार्य करके अपना समय समर्पित करते हुए उद्योग का सम्मान वापस दिलाया और नए आने वालों के लिए ताकतवर मंच बनाया ।

    कहने की आवश्यकता नहीं है कि एफ़डीएसए के सतत् कार्य और प्रभावशाली प्रतिनिधित्व ने उद्योग के लिए साफ़-सुथरा वातावरण बनाते हुए 6+ करोड़ लोगों के हित में उद्योग को सुरक्षित किया है। साधुवाद है संस्थापकों की व्यक्तिगत सोच का, जिन्होंने डायरेक्ट सेलिंग को समाज के वंचित वर्ग के उत्त्थान की राह मानते हुए इसे अपने सामाजिक दायित्व की तरह माना, और व्यावसायिक लाभ के लिए इसके प्रयोग से स्वयं को दूर रखा ।

    एफ़डीएसए की मेम्बरशिप के इच्छुक व्यक्ति कृपया जान लें कि फ़ेडरशन की मेम्बरशिप लेने से किसी प्रकार का भौतिक लाभ नहीं होता। लेकिन मौजूदा सदस्यों का मानना है कि एफ़डीएसए की वजह से बनी उद्योग की मजबूत स्थिति से उनके हितों की रक्षा हुई है। इसलिए वे सभी एफ़डीएसए को अपना बौद्धिक एवं आर्थिक योगदान देकर अपने व्यवसाय की रक्षा कर रहे हैं ।

    उपरोक्त विचारधारा से सहमति रखने वाले व्यक्ति ही मेम्बरशिप के लिए आवेदन करें और मेम्बरशिप फॉर्म एवं अन्य सम्बन्धित दस्तावेजों को यहां से डाउनलोड करें ।

    मेम्बरशिप प्रक्रिया तथा मेम्बरशिप फ़ीस

    मेम्बरशिप फॉर्म को भरकर चेक-लिस्ट में बताए गए दस्तावेज़ और 25,000 रुपये के एनईएफ़टी या चेक के साथ एफ़डीएसए के हैदराबाद ऑफिस में भेजें ।

    कार्रवाई के अनुसार, फ़ाइल को एफ़डीएसए की एक्ज़ीक्यूटिव बॉडी से नामित कम से कम 3 सदस्यों वाली जांच-कमेटी के सुपुर्द किया जाएगा, जो अपनी स्वतंत्र रिपोर्ट देगी ।

    तत्पश्चात् कम्पनी के प्रतिनिधियों को जांच-कमेटी के सामने अपना पक्ष रखने कके लिए बुलाया जाएगा।

    स्वीकृति मिलने के बाद फ़ाइल को प्रेसिडेंट के पास मेम्बरशिप प्रदान करने के लिए विचार करने के लिए भेजा जाएगा ।

    एफ़डीएसए की जांच प्रक्रिया में सभी कम्प्लाएंस मिलने के बाद आवेदन को फ़ेलो या प्रोविज़नल मेम्बरशिप के लिए योग्यता के आधार पर विचार किया जाएगा ।

    मेम्बरशिप के नियमों के अनुसार निम्नलिखित मेम्बरशिप फ़ीस देय होगी -
       फ़ेलो मेम्बरशिप के लिए 2,00,000 रुपये की फ़ीस देय होगी,
       प्रोविज़नल मेम्बरशिप के लिए 1,00,000 रुपये की फ़ीस देय होगी, जो केवल उन कम्पनियों के लिए ही है जो स्टार्ट-अप हो और अपने पहले वर्ष में कार्य कर रही हों। यह प्रोविज़नल व्यवस्था केवल 12 महीनों के लिए एक बार ही उपलब्ध होगी। इसके बाद कम्पनी को फ़ेलो मेम्बरशिप के लिए आवेदन करना होगा ।
       तत्पश्चात्, 1,00,000 रुपये की मेम्बरशिप नवीनीकरण फ़ीस सभी मेम्बरों के लिए देय होगी।

SiteLock

    FDSA © 2011 - | All Rights Reserved. Privacy Policy | Terms of Service | Disclaimer

Top