• Adv. VINOD RANA
    A KICK-STARTER OF
    DIRECT SELLING LEGISLATION MOVEMENT
    PASSED AWAY !

    With grief & sorrow we inform you that our beloved friend Adv. Vinod Rana has left for his heavenly abode on 12th July 2017. He was 63.

    A simple, down to earth human being, environmentalist and a firm believer of humanity; at times spent for his clients from his own limited resources to fight their cases.

    Associated with the FDSA Mission of Disciplined Direct Selling in India since beginning, he instrumented kick-start of the mission and remained associated till date. He strongly advocated for the welfare for the Direct Selling Distributors and instrumented us to float DSDWA.

    In the year 2011, while the whole Direct Selling industry was in dark and knew nothing from where to start, his vital lead role to pin-down the Government to listen to us through the series of RTIs & Appeals paved the way for the legislation; which we have today.

    The importance of these RTIs lies in the fact that the Ministry of Consumer Affairs has placed these in records & the industry’s think tank have published these in several reference books.

    His involvement with FDSA & DSDWA has been selfless. He remained involved without any personal gains. His vital contributions to the industry remains unforgettable and the industry will ever remain indebted to him. It’s a great loss to the industry and the family.

    The Direct Selling Industry prays to the Almighty and expresses deep concerns with the bereaved family.

    May his soul rest in peace. Om Namah Shivay!

  • डायरेक्ट सेलिंग के कानून बनवाने की मुहिम के प्रेरणा स्रोत
    एडवोकेट विनोद राणा
    पंचतत्व में विलीन हुए |

    दुःख के साथ हम आपको सूचित करते हैं कि हमारे प्रिय मित्र एडवोकेट विनोद राणा 12 जुलाई 2017 को अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हो गए | वह 63 वर्ष के थे।

    एक मृदुभाषी, सरल, एन्वॉयरन्मेंटलिस्ट तथा मानवता पर विश्वास करने वाले राणा जी कई बार अपने मुवक्किलों के केस लड़ने के लिए अपने सीमित संसाधन भी अर्पित कर देते थे।

    वे भारत में डिसिप्लिंड डायरेक्ट सेलिंग के एफडीएसए मिशन के साथ शुरुआत से ही जुड़े और मिशन की आधारशिला रखी | उन्होंने डायरेक्ट सेलिंग डिस्ट्रीब्यूटरों के कल्याण के लिए दृढ़ता से वकालत की और हमें डीएसडीडब्ल्यूए को बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

    वर्ष 2011 में, जब संपूर्ण डायरेक्ट सेलिंग उद्योग पूरी तरह अंधेरे में था और कुछ भी सूझ नहीं रहा था, तब आरटीआई और अपीलों की श्रृंखला के माध्यम से उन्होंने सरकार की सोच को बाहर निकाला और सरकार को हमें सुनने के लिए मज़बूर किया | उनकी प्रमुख भूमिका से डायरेक्ट सेलिंग के लिए क़ानून बनाने का वह मार्ग प्रशस्त हुआ जहाँ से हम आज की स्थिति पर पहुंचे हैं |

    इन आरटीआई के महत्व को इस बात से समझा जा सकता है कि उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने इन्हें अपने रिकॉर्ड में रखा है और उद्योग के थिंक-टैंक ने इन्हें कई संदर्भ-पुस्तकों में प्रकाशित किया है।

    एफडीएसए और डीएसडीडब्ल्यूए के साथ उनकी भागीदारी पूरी तरह निस्वार्थ रही है। वह किसी भी निजी लाभ के बिना मिशन में शामिल रहे। उद्योग के लिए उनका महत्वपूर्ण योगदान अविस्मरणीय रहेगा और उद्योग हमेशा उनका ऋणी रहेगा। राणा जी का देहावसान उद्योग और उनके परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है |

    डायरेक्ट सेलिंग उद्योग शोक संतप्त परिवार के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करता है और सर्वशक्तिमान परमेश्वर से प्रार्थना करता है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

    ॐ नमः शिवाय।

Top